दिल्ली में एक महिला पत्रकार ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर उबर ऑटो चालक पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला पत्रकार ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने घर से एक उबर ऑटो में बैठकर मालवीय नगर अपने दोस्त के घर जा रही थी।
महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाते हुए कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने घर से एक दोस्त के घर ऑटो लिया। थोड़ी देर बाद, मैंने देखा कि ड्राइवर ऑटो के साइड मिरर से मुझे देख रहा है तो मैं थोडा बाईं ओर खिसका और फिर वह मुझे लेफ्ट साइड मिरर में दिखाई नहीं दे रही थी।
पीड़िता ने बताया कि फिर वह शीशे के दाहिनी ओर देखने लगा। इसके बाद मैं एकदम बाईं ओर चली गई और किसी भी शीशे में दिखाई नहीं दे रही थी। वह फिर मुझे देखने के लिए बार-बार पीछे मुड़कर देखने लगा। मैंने पहले उबर के सेफ्टी फीचर का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।”
एक अन्य ट्वीट में महिला पत्रकार ने कहा, “मैंने घटना के दौरान पहली बार एक नंबर डायल किया, जिसकी ऑडियो साफ नहीं थी। इसके बाद मैंने ड्राइवर से कहा कि मैं उसकी शिकायत करूंगी तो उसने सर हिलाते हुए कहा कि करदो, लेकिन फिर से मैंने नंबर डायल किया, लेकिन खराब नेटवर्क के कारण ऑडियो नहीं सुन सकी।”
ट्वीट से दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली पुलिस और उबर को टैग करते हुए मामले पर संज्ञान लेने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि मैं मामले की सभी जानकारी साझा कर रही हूं और इस ट्वीट को ही औपचारिक शिकायत मानें।