दहेज लेना गलत बात है लेकिन इस बात को बहुत कम ही लोग भारत देश में समझ पाते हैं| इसको समझाने के लिए एक व्यक्ति ने ऐसी पहल स्टार्ट की है जिसकी सराहना आज पूरा देश कर रहा है|
युवक की अच्छी पहल
हरियाणा के एक युवक ने एक ऐसी पहल शुरू किया है| जिससे लोगों को सीखने की जरूरत है समाज में ऐसे ऐसे लोगों की कहीं ना कहीं जरूरत होती है|आइए बताते हैं आपको पूरी कहानीहरियाणा के एक युवक ने बिना दहेज शादी करने वाले लोगों के लिए केवल तेल पर अपना फॉर्च्यूनर दे देंगे| फॉर्च्यूनर आज के जमाने में सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है.ऐसे में गाड़ी को फ्री करना काफी सराहनीय है|
हरियाणवी संस्कृति को देखते हुए गाड़ी को सजाया
हरियाणा के नारायण गांव के विनीत नामक युवक ने इस कार्य को शुरू किया है| और यही नहीं अपने गाड़ी को अच्छे तरीके से हरियाणा के शादी में जैसे सजाया जाता है उसको सजा कर देंगे|हरियाणवी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए नारायण गांव निवासी पिन्नी चाहल ने एक बारात में गाड़ी को गेहूं के बालियों गन्ना सरसों और थोड़ी से सजाया है|पिन्नी चौहल ने कहा एक हरियाणवी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने फॉर्च्यूनर को सजाया है इससे गाड़ी सजाने की चिंता भी आपकी खत्म हो जाएगी|
शहर के सटे इलाकों में निशुल्क सेवा
उन्होंने कहा कि मैं शहर के आसपास सटे इलाकों में बरात के लिए गाड़ी निशुल्क लेकर जाता हूं यदि दूरी अधिक हुई तभी आपसे केवल तेल का पैसा लिया जाएगा|गाड़ी की सजावट को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हरियाणवी संस्कृति के बचाव देखते हुए इस कदम को उठाया बिना दहेज की गाड़ी ले जाने से समाज में एक अच्छी संदेश जाएगी
दहेज समाज का है सबसे बड़ा समस्या
आज के समय में बहुत से रिश्ते ऐसे हैं जो दहेज न मिलने के कारण टूट जाते हैं। यदि बिना दहेज के कोई शादी करता है तो इससे प्यार बढ़ता है और पूरी उम्र तक मधुर संबंध रहते हैं।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उनका यह कार्यक्रम जारी रहेगा। भाकियू के पूर्व जिला प्रधान होशियार गिल प्यौदा ने कहा कि युवाओं की यह बहुत अच्छी पहल है।इससे पहले भी कर्मजीत चोशाला ने बिना दहेज की शादी में गाड़ी ले जाने का आह्वान किया है। अब पिन्नी में भी यह निर्णय लेकर समाज में अच्छी पहल की है।