आज की इस बढ़ती दुनिया में हर चीज तकनीकी हो गई है, लेकिन कुछ है जो आज भी नही बदला तो वो है सरकारी कागज़, आज भी सरकारी दस्तावेज उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी हमेशा से थे। आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बच्चे के बारे में जिन्होंने भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज़्यादा सरकारी दस्तावेज होने का स्थान हासिल कर लिया है। जी हाँ, सही पढ़ा आपने , सबसे ज्यादा सरकारी कागज़ है एक छोटे नन्हे से बच्चे के पास जिनका नाम है दुआंश गर्ग।
दुआंश गर्ग फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब उन्हे 1 फरवरी 2023 को मिला है। इस नन्हे बालक का जन्म पिछले साल यानी की 2022 में 8 अक्टूबर को हुआ है, और अपको विश्वास नही होगा आज की तारीख़ में इनके पास ऐसे कई सरकारी दस्तावेज है जो आम लोगो के पास नही होता है, जैसे
जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
गवर्नमेंट वैक्सीनेशन कार्ड
पैन कार्ड
मेडिक्लेम
ABHA कार्ड
बैंक अकाउंट
पीपीएफ अकाउंट
किसान विकास पत्र
फैमिली आईडी
एलआईसी
आरडी
ये रिकॉर्ड लोगो को आचंभित कर देनेवाला है। एक चार महीने के बच्चे के पास इतने सारे कागजात होना खुद में एक बहुत बड़ी बात है। इनसे लोगो को सीखना चाहिए एक 4 महीने के बच्चे को इतना जिम्मेदार बनाया जाए तो देश सच में आगे बढ़ेगा। हमारी ओर से सलाम है उन माता पिता को जिन्होंने उसे इतने कम उम्र में ही देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने की शिक्षा दे रहे है।