फिल्म हेरा फेरी फैंस के दिलों के बेहद करीब है। इस फिल्म का ना सिर्फ पहला पार्टी बल्कि इसका दूसरा पार्ट फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ भी फैंस को काफी पसंद आई थी। अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। जी हां, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरु होने की खबरें सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं इसमें एक बार फिर अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जुगलबंदी देखने को मिलेगी।
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की हुई वापसी अब हेरा फेरी 3 के सेट से पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी अपने बाकी टीम मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं। इस तिकड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसी के साथ अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 का हिस्सा बन गए हैं।
फिल्म के सेट से वायरल हुई तस्वीर जानकारी के मुताबिक, हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही थीं। कहा जा रहा था कि, इस फिल्म का हिस्सा अब अक्षय कुमार नहीं होंगे। उनकी जगह कार्तिक आर्यन को राजू का रोल दिया जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं है अक्षय कुमार एक बार फिर राजू बनकर सबको हंसाने आ रहे हैं।
धोती पहले दिखे परेश रावल अब ये शूटिंग के दौरान वायरल हो रही तस्वीर इस बात का सबूत है कि, जिस पल का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब खत्म हो गया है। जी हां, इस तस्वीर से ये साबित होता है कि, अक्षय कुमार एक बार फिर फेमस कॉमेडी फिल्म के साथ वापस आ गए हैं। तस्वीर में अक्षय मल्टी कलर की शर्ट पहने राजू के अंदाज में नजर आ रहे हैं। तो वहीं परेश रावल धोती पहले दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म से कार्तिक आर्यन का कटा पत्ता परेश रावल के एक वायरल ट्वीट से ये पूरा मामला शुरू हुआ था। जिसमें कहा गया था कि, कार्तिक आर्यन फिल्म हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे। बाद में अक्षय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म में वापसी करने से साफ इंकार कर दिया था। जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए थे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको बता दें कि, अब कार्तिक आर्यन अब ‘हेराफेरी 3′ का हिस्सा नहीं रहेंगे।
इस वजह से अक्षय कुमार ने किया था इंकार बताया जा रहा है कि, फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने मोटी रकम मांगी थी। लेकिन मेकर्स ने देने से साफ इंकार कर दिया था। बाद में फिल्म निर्माता नाडियाडवाला और अक्षय कुमार ने अपने आपसी मामलों को सुलझा लिया था। जिसकी वजह से वह अब एक बार फिर हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला दिवंगत एक्टर-लेखक-निर्देशक नीरज वोरा के सम्मान में पार्ट 3 को ला रहे हैं।