भारतीय टीम के स्टार अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इन दिनों खूब चर्चा का विषय बन रहे हैं. इस बार दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी भारतीय स्कवाश प्लेयर दीपिका पल्लीकल भी चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, दोनों के चर्चा में आने का कारण सोशल मीडिया है. शुक्रवार को दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पति पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे का नाम लिखकर पोस्ट किया है.
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका पल्लिकल ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे का नाम लिखकर शेयर किया है. दोनों का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने इस पोस्ट में सिर्फ एक दूसरे का नाम लिखा है. इसके अलावा उनके इस पोस्ट में और कुछ भी नहीं लिखा हुआ है. दिनेश ने अपने पोस्ट में दीपिका लिखा है. तो वहीं उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल ने अपने पोस्ट में दिनेश लिखा है.
दिनेश कार्तिक ने अपने नाम किया रिकार्ड
दरअसल, दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 15 साल और 270 दिन पूरे कर चुके हैं. यह किसी भी खिलाड़ी का इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड है. भारतीय बल्लेबाज ने इस मामले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो को पीछे छोड़ दिया है. दिनेश कार्तिक ने 12 दिसंबर 2006 को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए 48 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं एशिया कप में भारतीय टीम सुपर 4 में पहंच गई है. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक को सुपर फोर में भारतीय टीम में स्थान जरूर मिलेगी.