शादी एक ऐसा बंधन है जहा दो लोग नही बल्कि दो परिवार एक हो जाते है। हिंदुस्तान के शादियों की बात हो कुछ और है, हमारे देश में शादी देखकर ही पता लगा सकेंगे हमरे कल्चर और हिंदुस्तान की खूबसूरती का, देश की विभिन्नता इतनी खूबसूरत हो सकती है ये बहुत लोग सोच भी नही सकते ।
गांधी परिवार के बारे में कई कहानियां सुना होगा आपने, पर क्या आप जानते है नेहरू जी ने हमेशा से अपने परिवार को बहुत प्यार और स्नेह दिया है, खास कर उनकी लाडली इंदिरा गांधी, आज हम आपको एक ऐसा खिस्सा बताने जा रहे है जो शायद अपने कही नही सुना होगा।
नेहरू जी की लाडली थी हमारी पूर्व प्रधानमंत्री , और उन्होंने अपने प्यार में कोई कमी नही छोरी, क्या आप जानते है इंदिरा गांधी के शादी के कार्ड नेहरू जी ने अपने हाथों से लिखा था? जी हां बिलकुल सही सुना अपने, अपनी सहेजी हुई शहजादी के शादी का कार्ड नेहरू जी के लिखा था।
गांधी परिवार को लेकर भिन्न भिन्न सोच रखते है आज के लोग पर आप सभी को बता दे उस वक्त भी जीते थे काफी रॉयल और लैविश लाइफ। गांधी परिवार का कोई भी सदस्य हो, उन सभी ने एक बेहतर लाइफ जी है , अब अगर हम एक पीढ़ी के बाद की बात करे तो इंदिरा गांधी की सुपुत्र भी काम नही थे, राजीव गांधी और सोनिया की शादी भी बहुत धूम धाम से मनाया गया था।गाधी परिवार की शादियां शुरू से ही काफी नामी रही है ।
आप हमें जरूर बताएं कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शादी का निमंत्रण पत्र देख कर आपको कैसा लगा, क्या आप भी पुराने खयालों में खो गए।