आज हर कोई कपिल शर्मा को है। कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा को हर वर्ग के लोग बेशूमार प्यार करते हैं। अपने पूरे लाइफ में इस कॉमेडियन किंग ने कई चुनौतियां झेली हैं। एक दौर में पुराने स्कूटर पर कॉलेज जाने वाले कपिल आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने टीवी शो कर कमाल की लोकप्रियता हासिल की हैं।

बता दें कि एक वक्त कपिल किराए के घर में रहते थे। आज की तारीख में आलीशान जिंदगी जीते हैं, चाहे शानदार घर हो या फिर बेशकीमती गाड़ियां।

कपिल को आज किसी चीज की कमी नहीं है। उनकी कामयाबी को कपिल ने बेहद खूबसूरत ढंग से जिया है। चूंकि ये लोगों को हंसाते है, इसलिए ये खुब प्रसिद्ध हैं।

कपिल शर्मा के पास कई लग्जरी कारें हैं। करोड़ों की रेंज रोवर मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई और इवोक एसडी4एस के अलावा, कपिल रेंज रोवर इवोक एसडी5एस के मालिक हैं।

कपिल एक शो का भारी-भरकम 40 से 50 लाख चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 में कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 230 करोड़ रुपए बताई गई थी।