देश की सबसे बड़ी एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की ओर से भी अब जल्द कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने हाल में ही भारत में तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शोकेस किया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किन तीन शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत लाया गया है और इनकी क्या खूबियां हैं।
महिंद्रा लाई ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

स्वदेशी एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की ओर से दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक हाइपर कार को पेश किया गया है। कंपनी ने एक्सयूवी.ई9 और बीई.05 एसयूवी को भारत में पेश किया है। इनके अलावा महिंद्रा के स्वामित्व वाली इटालियन लग्जरी कार कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से बटिस्टा हाइपर कार को पेश किया गया।
कैसी है एक्सयूवी.ई9

महिंद्रा की ओर से पेश की गई एक्सयूवी.ई9 इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसका डिजाइन कूपे की तरह रखा गया है और यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में ऐसी कोई एसयूवी नहीं है जिसका डिजाइन इसकी तरह हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन बताया जा रहा है। सामने से एसयूवी पर महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी डीआरएल और हेडलाइट्स दी गई हैं और इसमें ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का भी उपयोग किया गया है।
महिंद्रा ने पेश की बीई.05

महिंद्रा की ओर से दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई.05 को भी पेश किया गया है। कंपनी इसे रैली एसयूवी के तौर पर पेश कर रही है। इसमें ऑल टैरेन टायर्स दिए गए हैं जिससे यह एसयूवी किसी भी तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है। इसके बंपर में राउंड एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं और उसके ऊपर पतली एलईडी डीआरएल दी गई हैं। आगे की ओर से देखने में इसका लुक काफी अग्रेसिव लग रहा है और इसमें नीचे स्किड प्लेट भी दी गई हैं। एक्सयूवी.ई9 की तरह इसमें भी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है। रूफ पर कैरियर लगाया गया है जिसमें अतिरिक्त टायर के साथ सामान रखा जा सकता है और ज्यादा रोशनी के लिए कैरियर पर भी एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं।
इलेक्ट्रिक हाइपर कार भी हुई पेश

महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से बटिस्टा हाइपर कार को भी भारत में पेश किया गया है। यह हाइपर कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 1.86 सेकेंड का समय लगता है। वहीं यह कार जीरो से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक जाने में सिर्फ 4.75 सेकेंड का समय लेती है और 12 सेकेंड में यह 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। आईसीई वाली कई बेहतरीन स्पोर्ट्स कार भी पांच सेकेंड तक जीरो से 100 किलोमीटर तक जा पाती हैं। महिंद्रा की बटिस्टा इलेक्ट्रिक हाइपर कार की यह खूबी ही इसे दुनिया की सबसे तेज लीगल स्ट्रीट कार बनाती है। इसके पहले यह रिकॉर्ड रिमैक नेवेरा के नाम था जो 1.95 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।
दमदार है मोटर

कार में 120 किलावॉट का बैटरी पैक मिलता है जिससे इसे फुल चार्ज करने के बाद 476 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी ने चार इलेक्ट्रिक मोटर लगाई हैं जिससे कार को 1900 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। कार को हल्का रखने के लिए कॉर्बन फाइबर का उपयोग किया गया है। कंपनी इसकी सिर्फ 150 यूनिट ही बनाएगी। इसकी कीमत भी करीब 19.45 करोड़ रुपये है।