मुकेश खन्ना एक भारतीय धारावाहिक तथा फ़िल्म अभिनेता है जिनका जन्म 19 जुलाई 1958 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने कई हिन्दी धारावाहिकों तथा फ़िल्मों में अभिनय किया है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 1981 में बनी रूही फ़िल्म से की थी तथा इन्होंने अपनी छवि महाभारत धारावाहिक जो 1988 में दूरदर्शन पर चलता था उस धारावाहिक में इन्होंने भीष्म का अभिनय किया था तथा शक्तिमान धारावाहिक में शक्तिमान तथा गंगाधर का किरदार निभाया था से बनाई थी और इन्हीं टेलीविज़न धारावाहिकों से ये प्रसिद्ध हुए।
ये अपने डॉयलाग बोलने के अंदाज़ के लिए जाने जाते है।मुकेश खन्ना का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम भीष्म इंटरनेशनल है जिसपर 1.5 मीलियन सब्सक्राईबर है जहा पर यह शों भी चलाते है जिसका नाम द मुकेश खन्ना शो है।
यदि मुकेश खन्ना जी की शादी के बारे में बात करे तो ये आजीवन अविवाहित ही रहे है। मतलब मुकेश खन्ना की कोई पत्नी नहीं है (आजीवन अविवाहित)। इससे एक बात जाहिर हो जाती है की इनके बच्चे भी नहीं है। और किसी महिला के साथ अफेयर की भी खबरे नहीं रही है। मुकेश जी बहुत ही सरल और सादा जीवन जीने वाले इंसान है। कहा जाता है की भीष्म का रोल करने के बाद उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने की भीष्म प्रतिज्ञा ले ली ।
मुकेश खन्ना जी के परिवार की बात की जाये तो सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी नहीं है। मुकेश खन्ना के पिता और माता के नाम की कोई जानकारी उपलब्ध है। लेकिन इनके बड़े भाई वेद खन्ना जिनका निधन वर्ष 2018 में हो चुका है। और इनकी बड़ी बहन कमल कपूर जी का भी निधन कोरोना वायरस से कुछ समय पहले ही हुआ है। इससे ज्यादा मुकेश खन्ना के परिवार की कोई जानकारी नहीं है।