Yamaha RX100- असली रॉकेट बाइक
पॉकेट रॉकेट’ के नाम से फेमस यह स्पोर्टी बाइक अपने समय में हर युवा की पहली पसंद थी। हालांकि, उस समय इसे खरीदना मिडिल क्लास लोगों के बजट से थोड़ा बाहर था और यह सिर्फ हाई क्लास सोसाइटी में ही नजर आती थी। पर फिर भी यह बाइक अपनी सुपर स्पीड की वजह से धमाल मचा रही थी। पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से अपने सबसे पीक टाइम में इस बाइक की बिक्री को रोकना पड़ा।जब जापानी कंपनी यामाहा ने एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Escorts के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक शानदार स्पीड वाली बाइक निकाली, तो इसकी स्पीड और पॉवर के साथ कोई और बाइक टिक नहीं सकी। 98cc के इंजन के साथ यह इसे चलाने वाले के लिए किसी कावासाकी निंजा बाइक से कम नहीं थी। मजबूती में इसका कोई जवाब नहीं था और इस वजह से यह भारतीय रेसरों की पहली पसंद भी बन गई। चाहे लोगों के सामने अपना स्टेटस दिखाना हो या सड़कों पर स्टंट करना हो, यामाहा आरएक्स 100 का नाम ही सबसे पहले आता था।
Rajdoot- एक असली रोड किंग
अपने नाम की तरह ही राजदूत एक असली किंग भी थी। 60-70 के दशक तक केवल Royel Enfield Bullet और Jawa Motorcycles ही भारतीय ऑटो बाजार में थी और हमारे पास ऐसी कोई मोटरसाइकिल नहीं थी जो 250cc सेगमेंट में आ सके। ऐसे में राजदूत ने लोगों को स्पीड से परिचय करवाया।इसकी स्टाइल और स्टेबिलिटी, कम रखरखाव और बिना किसी ज्यादा खर्च के लंबा जीवन ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा था। इसके अलावा, इसकी ऑफ-रोड राइडिंग क्षमता ने इसे लोगों के बीच खूब लोकप्रिय बना दिया था। उस समय राजदूत किसी स्टेट्स सिंबल की तरह बन गया था और इसे खरीदना किसी सपने के साकार होने जैसा था।