लखनऊ से नई दिल्ली डबल डेकर समेत अमरनाथ और कुशीनगर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में खानपान सेवा देने वाली कंपनी को डिजिटल भुगतान लिए तैयार किया जा रहा है। उद्देश्य है कि यात्रियों से अधिक पैसे डिजिटल के माध्यम से लिये जाएं। हालांकि, इसके अलावा यात्रियों के पास नगद भुगतान का विकल्प पहले की तरह बना रहेगा। दरअसल, मोदी सरकार डिजिटल को लेकर लगातार प्रयासरत है। रेलवे ऐसी व्यवस्था शुरू करने से यात्रियों को अपने पास अधिक पैसे रखने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
लखनऊ मेरठ सिटी एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्तः अपरिहार्य कारणों से रेलवे प्रशासन ने तेरह जून को चलने वाली लखनऊ जंक्शन मेरठ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं वापसी में मेरठ सिटी से 14 जून को मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पीके सिंह ने दी है।
ट्रेनों में महंगे पानी की शिकायत पर वेंडर तलबः ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों की शिकायतों को लेकर आइआरसीटीसी ने वेंडरों को तलब किया। एक-एक करके सभी कैटरिंग लाइसेंसियों से बात की और यात्रियों की अहम शिकायतों के बारे में बताया। इसमें रेल सफर के दौरान पैंट्री कारों या फिर वेंडरों से रेल नीर 15 के बजाए 20 रुपये में बेचते हुए ओवरचार्जिंग की शिकायतें आई है। यात्रियों ने वैशाली एक्सप्रेस में खाने की प्लेट के साथ नैपकिन न होना, खाने की प्लेट दो जगह से क्रेक होना आदि शिकायतें की। वहीं पैंट्रीकार संचालकों ने बताया कि ऐसे मामले इक्का-दुक्का हो सकते हैं, उनके मुताबिक ओवरचार्जिंग में ज्यादातर अवैध वेंडर करते है। बैठक के अंत में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने ओवरचार्जिंग की शिकायतों पर जांच में सही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।