होली हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार माना जाता है। जिसे हिन्दुओं के साथ अन्य धर्मों के लोग भी बड़े धूम-धाम से रंगों के साथ और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। होली के त्यौहार के उपलक्ष में सभी लोग एक दूसरे के घर जा कर नाचते- गाते और रंग लगाते हैं, होली के दिन पर लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के पकवानों को बनाते हैं।
सोशल मीडिया पर हर दिन नई नई वीडियो वायरल होती रहती है , और लोग खाना खाते वक्त, सोते बख्त मोबाइल के बिना नहीं रेहसक्ते,मोबाइल में एसे वीडियो देखेना पसंद करते है,जैसे की कॉमेडी वीडियो, डांस विडियो,जानवर की लड़ाई।डांस सब लोगो को पसंद है किसी को डांस देखना पसंद है तो किसी को डांस करना,कोही फंक्शन हो या सादी हो तब सब परिवार नाचते है ,और सब काफी मोनोरंजन करते है,काफी लोग वो डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते है और वो विडियो काफी लोग पसंद करते है.
होली पे अगर कोई मस्ती कर रहा डांस कर रहा रंग डाल रहा तो कई लोग गुस्सा जाते बुरा भला कहने लगते, उनसे अनुरोध है की होली का त्यौहार साल में एक बार आता है इसे हर्सोल्लास के साथ मनाये और मानाने दे।